Monday, June 28, 2010

मन बंजारे

खोज रहा क्या मन बंजारे
सुधियों की लेकर पतवारें
नए घड़े के पानी सी
नेह भीगी माटी की गंध
गाँव मुहल्ले गली गली
रिश्तों के बंधन निर्द्वंद्व
पलक पलक प्रगाढ़ प्रतीक्षा
द्वार सजी सी बंदन वारे
खोज रहा क्या मन बंजारे !

वृक्षों पर लौटे यौवन
नन्हीं नन्हीं कोंपल संग
पतझड़ बीते आये फागुन
गूंज रहे धमाल और चंग
रेत पे छिटकी जैसे बूंदें
गुजरी हुई वसंत बहारें
खोज रहा क्या मन बंजारे !

सुबह सवेरे सजी आरती
शंख घंटियों की आवाजें
गुरुबानी के संग संग ही
सुर मिला रही पवित्र अजाने
मंगल भावों से पगी हवाएं
सांसों में अमृत के डेरे
खोज रहा क्या मन बंजारे !

नन्हे बच्चों की बातों में
मिल जाये गुलाबों की नरमी
हम तुम फिर महसूस कर सकें
जुड़ते हाथ दर हाथ की गर्मी
आओ !हम कोशिश करके ढूंढें
दबे राख में कुछ अंगारें
खोज रहा क्या मन बंजारे !

2 comments:

आपकी बहुत बहुत आभारी हूँ कि अपना बहुमूल्य समय देकर आपने मेरा मान बढाया ...सादर

Followers

कॉपी राईट

इस ब्लॉग पर प्रकाशित सभी रचनाएं स्वरचित हैं तथा प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं यथा राजस्थान पत्रिका ,मधुमती , दैनिक जागरण आदि व इ-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं . सर्वाधिकार लेखिकाधीन सुरक्षित हैं