Tuesday, November 27, 2012

जलता एक दिया


न जाने किस शह में उसका रहमोकरम छुपा हो
मुमकिन है बद्दुआ किसी की मेरे लिए दुआ हो

पासे तो हैं ऊंट न जाने किस करवट  बैठेंगे
खेलो तुम ऐसे कि जैसे जीवन इक जुआ हो

खार भी दामन पकड़ेंगे जब गुलशन से गुजरेंगे
भूल उन्हें यूँ चल देना फूलों ने जैसे छुआ हो

जब दौरे तूफाँ होंगे हम झुका के सर बैठेंगे
रहे भरम उसी के डर से मैंने सजदा किया हो

किसी मंदिर की हो चौखट या रहो में रहेंगे
है अरमां बस इतना कि जीवन जलता एक दिया हो

रेगिस्तानों में तो केवल वे ही फूल खिलेंगे
हर आंसू को जिसने मरहम समझ लिया हो 





19 comments:

  1. रेगिस्तानों में तो केवल वे ही फूल खिलेंगे
    हर आंसू को जिसने मरहम समझ लिया हो

    वाह ! बहुत खूब !!

    ReplyDelete
  2. रेगिस्तानों में तो केवल वे ही फूल खिलेंगे
    हर आंसू को जिसने मरहम समझ लिया हो,,,

    बेहतरीन गजल,,,वंदना जी,,,

    resent post : तड़प,,,

    ReplyDelete
  3. मन के भावो को खुबसूरत शब्द दिए है अपने..

    ReplyDelete
  4. अनुपम भाव संयोजित किये हैं आपने ...

    ReplyDelete
  5. सुन्दर भाव लिए बेहतरीन रचना..
    :-)

    ReplyDelete
  6. खूबसूरत रचना ,बहुत बढ़िया ।

    ReplyDelete
  7. जब दौरे तूफाँ होंगे हम झुका के सर बैठेंगे
    रहे भरम उसी के डर से मैंने सजदा किया हो

    ....बहुत खूब! बहुत सुन्दर रचना..

    ReplyDelete
  8. पासे तो हैं ऊंट न जाने किस करवट बैठेंगे
    खेलो तुम ऐसे कि जैसे जीवन इक जुआ हो ...

    सच कह है ... जीवन में इस एहसास का होना जरूरी है ... हर पल जीवन जुआ ही है ...

    ReplyDelete
  9. बेहतरीन रचना..सुन्दर भाव*********** जब दौरे तूफाँ होंगे हम झुका के सर बैठेंगे
    रहे भरम उसी के डर से मैंने सजदा किया हो

    किसी मंदिर की हो चौखट या रहो में रहेंगे
    है अरमां बस इतना कि जीवन जलता एक दिया हो

    रेगिस्तानों में तो केवल वे ही फूल खिलेंगे
    हर आंसू को जिसने मरहम समझ लिया हो

    ReplyDelete
  10. उम्दा, बेहतरीन अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  11. बहुत ही अच्छा लिखा आपने .बहुत ही भावनामई रचना .बहुत बधाई आपको

    ReplyDelete
  12. पता नहीं क्यों मैं यहाँ आ गई
    और आ ही गई हूँ तो कर लूँ
    आपसे दोस्ती
    सादर
    यशोदा
    अंधेरों को कर दे जो रोशन,
    वो दीप दोस्‍ती है
    हर आंसू को कर दे मोती,
    वो सीप दोस्‍ती है
    --अरुंधती आमड़ेकर

    ReplyDelete
  13. किसी मंदिर की हो चैखट या रहो में रहेंगे
    है अरमां बस इतना कि जीवन जलता एक दिया हो

    अच्छी पंक्तियां हैं।

    ReplyDelete
  14. बहुत ही अच्छी भावपृर्ण रचना ।

    ReplyDelete
  15. गहन हृदयस्पर्शी लेखन ...बहुत अच्छी रचना ...शुभकामनायें ॥

    ReplyDelete
  16. बहुत खूब!
    http://voice-brijesh.blogspot.com

    ReplyDelete

आपकी बहुत बहुत आभारी हूँ कि अपना बहुमूल्य समय देकर आपने मेरा मान बढाया ...सादर

Followers

कॉपी राईट

इस ब्लॉग पर प्रकाशित सभी रचनाएं स्वरचित हैं तथा प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं यथा राजस्थान पत्रिका ,मधुमती , दैनिक जागरण आदि व इ-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं . सर्वाधिकार लेखिकाधीन सुरक्षित हैं