Monday, July 1, 2013

करिश्मे ग़ज़ल के ......

खयाल था कि दरीचे बदल के देखते हैं
कहाँ हुए गुम रास्ते निकल के देखते हैं

उन्हें सिखाकर चालें हवा हुई गुम थी
मगर आज़ाद परिंदे मचल के देखते हैं

निगाह की जद के ये मेरे हंसीं सपने
इरादतन रंगे धनक ढल के देखते हैं

जुनून है उनका या मुगालता हद है
तमाम रात चिराग जल के देखते हैं

मिसाल हों इन रास्तों कदम तेरे साथी
रवायतन पगपग जो संभल के देखते हैं

न धूप से न गिला छाँव से कोई हमको
लिए नशेमन काँधे टहल के देखते हैं

सुनो ग़ज़ल लिख पायें कि काश आप कहें
अभी कुछ और करिश्मे ग़ज़ल के देखते हैं

रवायतें गर राहत न दे सकें हमको
चलो लकीर हम सभी बदल के देखते हैं

करें सियासत जुगनू चराग झिलमिलायें
कहीं सराब कहीं  घात छल के देखते हैं


openbooksonline.com पर तरही मुशायरा के लिए अहमद फ़राज़ साहब की ग़ज़ल की पंक्ति "अभी कुछ और करिश्मे ग़ज़ल के देखते हैं" 
अ/१/भी/२/कु/१/छौ/२/र/१/क/१/रिश/२/में/२/ग/१/ज़ल/२/के/१/दे/२/ख/१/ते/१/हैं/२
१२१२    ११२२    १२१२    ११२
 मुफाइलुन फइलातुन  मुफाइलुन फइलुन
(बह्र: मुजतस मुसम्मन् मख्बून मक्सूर )]
 पर मेरी कोशिश


ग़ज़ल के शिल्प से अनजान हूँ सीखने के क्रम में की गयी यह कोशिश है कृपया टिप्पणियों से सुधार की गुंजाइश जरूर बताइये आभार !!! 




17 comments:

  1. बेहतरीन गज़ल
    ख़ुदा आपको आबाद रखे

    ReplyDelete
  2. गज़ल की बारीकियाँ नहीं पता .... मुझे तो भाव बहुत अच्छे लगे इस गज़ल के :)

    ReplyDelete
  3. आपकी रचना कल बुधवार [03-07-2013] को
    ब्लॉग प्रसारण पर
    कृपया पधार कर अनुग्रहित करें |
    सादर
    सरिता भाटिया

    ReplyDelete
  4. सुंदर सृजन,बहुत उम्दा गजल,काबिले तारीफ़ प्रयास के लिए बधाई,,,
    ,

    RECENT POST: जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर रचना
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  6. बहुत ही बढ़िया।


    सादर

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर गजल ,आभार



    यहाँ भी पधारे ,http://shoryamalik.blogspot.in/2013/07/blog-post_1.html

    ReplyDelete
  8. खुबसूरत रचना ,बहुत सुन्दर भाव भरे है रचना में,आभार !

    ReplyDelete
  9. शिल्प का बहुत जानकार तो मैं भी नहीं हूँ पर ग़ज़ल के भाव पसन् आये

    ReplyDelete
  10. बहुत बढ़िया ग़ज़ल..

    ReplyDelete
  11. बस खुद में बहा रही है ये गजल..उम्दा..

    ReplyDelete
  12. भावमय गज़ल ... आप लिखती रहें .. शिल्प अपने आप आ जाएगा ...

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर भावपूर्ण गज़ल...

    ReplyDelete

आपकी बहुत बहुत आभारी हूँ कि अपना बहुमूल्य समय देकर आपने मेरा मान बढाया ...सादर

Followers

कॉपी राईट

इस ब्लॉग पर प्रकाशित सभी रचनाएं स्वरचित हैं तथा प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं यथा राजस्थान पत्रिका ,मधुमती , दैनिक जागरण आदि व इ-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं . सर्वाधिकार लेखिकाधीन सुरक्षित हैं