तू है बादशाह तो हुआ करे
ये दिल तो बस खुदा से दुआ करे
टूटते हैं मिटटी के खिलौने
ले के बच्चे ही खुश हुआ करे
दिन रात भागती फिरती धरती
जाने किसे ढूँढती फिरा करे
कुछ सवाल तेरे कुछ मेरे हैं
कहो कैसे जुबां को सिया करे
शब्दों के जादूगर हैं ऐसे
बातों में हंगामा किया करें
बातों में भी हंगामा करने वाले लोगों पर बढ़िया मारा है | ये तो ब्लॉग में भी हैं :)
ReplyDeletevaah....bas itna hi kahungaa....
ReplyDelete