बिना शर्त अनुबंध है इक दुआ मां
तेरा हाथ सिर पर है मेरी दवा मां
झुलसती दुपहरी में राहत दिलाती
फुहारों सी बरसे निराली घटा मां
गमों को छुपाए उठा बोझ अनगिन
भरी धूप में गुनगुनाती सबा मां
पड़े पांव छाले या कांटे हों मग में
कठिन राहों में मुस्कुराती सदा मां
वो त्योहार हर दिन वो मनुहार हर पल
तेरे बिन है छूटा कहीं सिलसिला मां
सितारों से आगे कहीं ठांव तेरा
पहुंच मेरी सीमित कहां रास्ता मां
अकेली तुझे छोड़ की भूल ऐसी
कि जिन्दा हूं पर जिंदगी है सज़ा मां
(आपके जन्म दिवस पर शब्द पुष्पांजलि मां)