स्वरचित रचनाएं..... भाव सजाऊं तो छंद रूठ जाते हैं छंद मनाऊं तो भाव छूट जाते हैं यूँ अनगढ़ अनुभव कहते सुनते अल्हड झरने फूट जाते हैं -वन्दना
Labels
- . मां (5)
- कथा लघु -कथा (19)
- कविता (73)
- कह मुकरियाँ (1)
- क्षणिकाएं (1)
- ग़ज़ल/अगज़ल (59)
- चिंतन (5)
- छंद आधारित (2)
- दोहागीत (2)
- दोहे (7)
- नवगीत (1)
- मनन (2)
- मुक्तक /कता (1)
- लेख (8)
- वसंत (1)
- व्यंग्य (2)
- स्त्री विमर्श (27)
Monday, January 26, 2015
Sunday, January 18, 2015
अच्छे दिन ……
नवकोंपलों के स्वागत में
देह भर उत्साह से उमगते
कण-कण को वासन्तिक बनाने में
प्राणवायु उलीचते
कर्तव्य हवन में
स्वयं समिधा बन
जो पाया उसे लौटाते
पात-पात तिनका-तिनका
'इदं न मम' कहकर
आहुति देते
देव ,ऋषि
और पितृ ऋण से
मुक्त होना सिखलाते
ये वृक्ष पूछा करते हैं
कि ऋणानुबंधों की
सुनहरी लिखावट की
स्याही में डूबे
क्या कभी आया करते हैं
अच्छे दिन !
चित्र गूगल से साभार
चित्र गूगल से साभार
लेबल:
कविता
Subscribe to:
Posts (Atom)
Followers
कॉपी राईट
इस ब्लॉग पर प्रकाशित सभी रचनाएं स्वरचित हैं तथा प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं यथा राजस्थान पत्रिका ,मधुमती , दैनिक जागरण आदि व इ-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं . सर्वाधिकार लेखिकाधीन सुरक्षित हैं