Pages

Friday, February 11, 2011

गज़ल(तू है बादशाह )

तू है बादशाह तो हुआ करे
ये दिल तो बस खुदा से दुआ करे

टूटते हैं मिटटी के खिलौने
ले के बच्चे ही खुश हुआ करे

दिन रात भागती फिरती धरती
जाने किसे ढूँढती फिरा करे

कुछ सवाल तेरे कुछ मेरे हैं
कहो कैसे जुबां को सिया करे

शब्दों के जादूगर हैं ऐसे
बातों में हंगामा किया करें

2 comments:

  1. बातों में भी हंगामा करने वाले लोगों पर बढ़िया मारा है | ये तो ब्लॉग में भी हैं :)

    ReplyDelete

आपकी बहुत बहुत आभारी हूँ कि अपना बहुमूल्य समय देकर आपने मेरा मान बढाया ...सादर