स्वरचित रचनाएं..... भाव सजाऊं तो छंद रूठ जाते हैं छंद मनाऊं तो भाव छूट जाते हैं यूँ अनगढ़ अनुभव कहते सुनते अल्हड झरने फूट जाते हैं -वन्दना
बांह पकड़ कर दीप की
बोली नई कपास
गीत लिखेगी रोशनी
ले स्नेहिल विश्वास
आभा का संकल्प ले
जले देहरी दीप
नव आशाएं उर धरे
जैसे मोती सीप