Pages

Wednesday, June 11, 2014

‘ फूल कौन तोड़ेगा डालियाँ समझती हैं '

मुस्कुरा किसे देखे बालियाँ समझती हैं

लाज के हैं क्या माने कनखियाँ समझती हैं


रंग की हिफ़ाज़त में क्यूँ न घर रहा जाए

बारिशों की साजिश को तितलियाँ समझती हैं


शूल ये नहीं साहब सिर्फ है सजगता बस

‘ फूल कौन तोड़ेगा डालियाँ समझती हैं '


सिसकियाँ सुने बेबस कटते मूक पेड़ों की

दाम क्या तरक्की का आरियाँ समझती हैं


हौसलों की तक़रीरें सर्द पड़ ही जाएँ जब

खून की रवानी को धमनियाँ समझती हैं


पत्थरों को सहकर भी फल हुलस के बांटेंगी

नन्हें मन की चाहत को बेरियाँ समझती हैं


सुबह इक नयी होगी इक नया सा युग होगा

ओस की प्रतीक्षा को रश्मियाँ समझती हैं




( तरही मिसरा आदरणीय शायर जनाब दानिश अलीगढ़ी साहब की ग़ज़ल से )

/http://www.readers-cafe.net/geetgaatachal/2008/10/ahmed-hussain-mohammad-hussains-do-jawan-dilon-ka-gham-gum/

19 comments:

  1. एक व्यापक फलक समेटे हुए शानदार गज़ल है ।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर। आख़िरी पंक्तियाँ ज़बरदस्त हैं

    ReplyDelete
  3. आपकी लिखी रचना शुक्रवार 13 जून 2014 को लिंक की जाएगी...............
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  4. बेहद खूबसूरत ग़ज़ल....

    पत्थरों को सहकर भी फल हुलस के बांटेंगी
    नन्हें मन की चाहत को बेरियाँ समझती हैं

    कमाल के शेर कहे हैं...

    अनु

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छी ग़ज़ल हुई है वन्दना जी...हर एक शेर बेहतरीन है.
    विशेषकर आपके ये दो शे'र
    सिसकियाँ सुने बेबस कटते मूक पेड़ों की
    दाम क्या तरक्की का आरियाँ समझती हैं
    पत्थरों को सहकर भी फल हुलस के बांटेंगी
    नन्हें मन की चाहत को बेरियाँ समझती हैं
    तो कमाल के हैं...दिली मुबारकबाद!

    ReplyDelete

  6. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस' प्रविष्टि् की चर्चा कल शुक्रवार (13-06-2014) को "थोड़ी तो रौनक़ आए" (चर्चा मंच-1642) पर भी होगी!
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक

    ReplyDelete
  7. वाह बहुत खूबसूरत ग़ज़ल....

    ReplyDelete
  8. क्या बात है। बेहतरीन ग़ज़ल।

    ReplyDelete
  9. सुन्दर ग़ज़ल वंदना जी. ऐसा लग रहा है कि तरही मिसरा दानिश साहब की ग़ज़ल "दो जवाँ दिलों का ग़म दूरियाँ समझती है"... से है. उसे हुसैन बंधुओं ने गाया भी बहुत अच्छा है.

    उर्दू और हिंदी का मेल भी अच्छा लगा.

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी निहार जी सही पहचाना आपने ...दानिश साहब की यह ग़ज़ल और उस पर हुसैन बंधुओं की पुरकशिश गायकी कमाल है खासकर सीढियां समझती है वाला मिसरा तो गज़ब है

      Delete
  10. सहमत हूँ आपसे उस शेर के बारे में. यह शेर इस बात का नमूना भी है कि सही शब्दों के प्रयोग से भावों की खूबसूरती और बढ़ जाती है. मुझे लगता है कि 'बाम' और दोशीज़ा' के बदले उसके समानार्थी शब्द प्रयोग किये जाएँ तो शेर के खूबसूरती पर असर जरूर पड़ेगा. सैर-ऐ गुलशन वाला शेर भी बहुत प्यारा है.

    ReplyDelete
  11. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  12. सिसकियाँ सुने बेबस कटते मूक पेड़ों की
    दाम क्या तरक्की का आरियाँ समझती हैं..
    बहुत ही गहरी बात इस शेर के माध्यम से कही है आपने ... बहुत ही लाजवाब ग़ज़ल ...

    ReplyDelete
  13. सिसकियाँ सुने बेबस कटते मूक पेड़ों की
    दाम क्या तरक्की का आरियाँ समझती हैं

    वाह,
    बहुत ही गहरी बात ।

    ReplyDelete
  14. बहुत बढ़िया ग़ज़ल , मंगलकामनाएं आपको !

    ReplyDelete
  15. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  16. वंदना जी! बहुत खूब कहती हैं आप:
    यह अशआर मेरी पसंद के

    हौसलों की तक़रीरें सर्द पड़ ही जाएँ जब
    खून की रवानी को धमनियाँ समझती हैं
    ----

    सुबह इक नयी होगी इक नया सा युग होगा
    ओस की प्रतीक्षा को रश्मियाँ समझती हैं

    ReplyDelete
  17. पत्थरों को सहकर भी फल हुलस के बांटेंगी
    नन्हें मन की चाहत को बेरियाँ समझती हैं

    कमाल के शेर कहे हैं...

    ReplyDelete

आपकी बहुत बहुत आभारी हूँ कि अपना बहुमूल्य समय देकर आपने मेरा मान बढाया ...सादर