Pages

Saturday, September 10, 2011

गज़ल (कोई तो होगा दोस्त ...)

कोई तो होगा दोस्त चलो नजर भर देखते हैं,
जमाना नहीं सुधरा हम ही सुधर कर देखते हैं ।


खूबसूरत कोई तस्वीर उनकी पलकों में हैं,
अब वो आइने में खुद को सँवर कर देखते हैं ।

उतर आया होगा किसी शाम मेरी छत पर चाँद,
चलो जिंदगी के वरक पलट कर देखते हैं ।

जाते-जाते अनगिनत रंग दे गया वो फलक को,
डूबते सूरज का नजारा ठहर कर देखते हैं ।

किताबी कोई सुरूर छाया हुआ है उन पर भी,
आइए खिडकिय से बाहर निकल कर देखते हैं ।

रंग जिन्दगी में फूलों की घाटियों की तरह हैं,
चलो पहाडी तितलियों से घुल-मिलकर देखते हैं ।

19 comments:

  1. इस बेहतरीन ग़ज़ल के लिए बहुत बहुत बधाई ...

    ReplyDelete
  2. बेहद खूबसूरत गज़ल ,आभार .....

    ReplyDelete
  3. किताबी कोई सुरूर छाया हुआ है उन पर भी,
    आइए खिडकिय से बाहर निकल कर देखते हैं ।

    vaah......bahut shandar gazal

    ReplyDelete
  4. वाह!!!क्या खूबसूरत गजल कही है आपने !

    ReplyDelete
  5. कोई तो होगा दोस्त चलो नजर भर देखते हैं,
    जमाना नहीं सुधरा हम ही सुधर कर देखते हैं ।

    वाह! बहुत बढ़िया....
    सादर...

    ReplyDelete
  6. बहुत ही खुबसूरत ग़ज़ल....

    ReplyDelete
  7. बहुत ही उम्दा और शानदार ...

    ReplyDelete
  8. उतर आया होगा किसी शाम मेरी छत पर चाँद,
    चलो जिंदगी के वरक पलट कर देखते हैं ।


    खूबसूरत गज़ल

    ReplyDelete
  9. कोई तो होगा दोस्त चलो नजर भर देखते हैं,
    जमाना नहीं सुधरा हम ही सुधर कर देखते हैं ......बहुत ही खुबसूरत ग़ज़ल...बधाई..

    ReplyDelete
  10. बहुत खुबसूरत अशआरों से सजी है ग़ज़ल........पहला शेर तो बहुत अच्छा लगा|

    ReplyDelete
  11. अच्छी सकारात्मक सोच की ग़ज़ल है। वधाई आपको।

    ReplyDelete
  12. बेशक , शानदार गज़ल है. हर शेर बड़ी ही कोमलता से जज्बातों को बयां कर रहे हैं.

    ReplyDelete
  13. वंदना जी,
    नमस्कार,
    आपके ब्लॉग को "सिटी जलालाबाद डाट ब्लॉगसपाट डाट काम" के "हिंदी ब्लॉग लिस्ट पेज" पर लिंक किया जा रहा है|

    ReplyDelete
  14. खूबसूरत कोई तस्वीर उनकी पलकों में हैं,
    अब वो आइने में खुद को सँवर कर देखते हैं ।

    वाह, बहुत ही ख़ूबसूरत ग़ज़ल।

    ReplyDelete
  15. खूबसूरत गजल कही है आपने !

    ReplyDelete

आपकी बहुत बहुत आभारी हूँ कि अपना बहुमूल्य समय देकर आपने मेरा मान बढाया ...सादर