प्रगति के दिन दूर नहीं, मिलें सुखद परिणाम
तन्मय होकर सब करें, अपना-अपना काम
स्वप्न सदा बस देश हित, एक यही अनुकाम
अंकित हों सम्मान से, चन्दन चर्चित नाम
बिटिया चिंता मुक्त है, रक्षित घर की सींव
प्रहरी भी निश्चिन्त लख, नव नीड़ों की नींव
सेना के संकल्प का, बिटिया रखती मान
देते सैनिक हौसला, छुटकी भरे उड़ान